By: Aaj Tak

12 साल बाद चतुर्ग्रही योग में चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों को 10 दिन होगा धन लाभ


साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में लगेगा.


ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, 12 साल बाद मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु के चतुर्ग्रही योग में चंद्र ग्रहण लगेगा.

3 राशियों को धन लाभ

3 राशियों को धन लाभ


15 मई को सूर्य के वृषभ में जाते ही चतुर्ग्रही योग समाप्त हो जाएगा. यानी इस शुभ योग का प्रभाव ग्रहण के बाद 10 दिन तक बना रहेगा.


मेष- नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहेंगे. व्यापार में भी दोगुना लाभ होगा.


सिंह- घर-परिवार में सुख-समृद्धि आएगी. धन लाभ होगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. 


धनु- करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. आय के स्रोत भी एक से अधिक हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़त पर रहेगा.


मीन
- धन संबंधी तमाम समस्याएं खत्म हो सकती हैं. करियर को नई दिशा मिल सकती है. दोस्तों और प्रियजनों से जुड़ने का अवसर मिलेगा.


चूंकि चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगेगा, इसलिए इस राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. साथ ही स्वाती नक्षत्र में जन्मे लोग भी सतर्क रहें.

किन्हें रहना होगा सावधान?