साल का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 5 मई यानी आज लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने वाला है.
चंद्र ग्रहण रात 8.44 बजे से देर रात 1.02 बजे तक लगेगा. 4 घंटे 15 मिनट की ग्रहण की इस अवधि में 5 राशियों को संभलकर रहना होगा.
मेष- धन हानि के योग बनेंगे. शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना नुकसानदायक हो सकता है. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें.
मिथुन- स्वास्थ्य और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें. संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी बरतें. दूध का दान करें.
कन्या- स्वास्थ्य में अचानक समस्या हो सकती है. करियर में परेशानी होगी. पारिवारिक जीवन का बहुत ध्यान रखें. सफेद मिठाई का दान करें.
तुला- साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में ही लग रहा है. स्वास्थ्य की समस्या और दुर्घटना से बचें. करियर में परेशानियां आ सकती हैं.
तुला राशि वालों को प्रेम और रिश्तों के मामले में अपयश मिल सकता है. दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. चावल का दान करें.
वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन-संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों में समस्या हो सकती है.