भारत में 28 अक्टूबर को यानी आज चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस दिन शरद पूर्णिमा भी है. इसके अगले दिन कार्तिक माह शुरू हो जाएगा.
कार्तिक माह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस महीने मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.
कहते हैं कि इस महीने मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों को अपार धन प्राप्ति का वरदान देती हैं.
इसीलिए धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहार भी इसी महीने आते हैं. कहते हैं कि इस महीने 3 विशेष कार्य करने से लक्ष्मी धनधान्य का वरदान देती हैं.
1. कार्तिक माह में हर शाम गुलाबी या चमकदार वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की संयुक्त पूजा करनी चाहिए.
2. इस महीने धन लाभ के लिए कमलगट्टे और कर्ज से मुक्ति के लिए स्फटिक की माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
3. व्यवसाय या कारोबार में दोगुना धन लाभ पाने के लिए शंख की माला से 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः' मंत्र का 3 माला जाप करें.
फिर कार्तिक माह की समाप्ति के बाद इस माला को घर में तिजोरी या धन के स्थान पर संभालकर रख दें.