By: Aaj Tak

लगने वाला है साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर


सूर्य ग्रहण के बाद अब वैशाख मास की पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 5 मई को लगेगा.


चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखेगा. आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं.


चंद्र ग्रहण रात 8 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. इसकी अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की होगी.

कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण?


साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अटलांटिक, हिंद महासागर और अंटार्कटिका जैसी जगहों पर दिखाई देगा.

कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?


चूंकि 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

सूतक काल लगेगा या नहीं


20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगा था और सूर्य की सप्तम दृष्टि तुला राशि पर पड़ रही थी. इसी राशि पर सबसे ज्यादा असर हुआ था.

ये 2 राशियां संभलकर


अब चंद्र ग्रहण तुला राशि में लग रहा है और यहां चंद्रमा-केतु की युति भी बन रही है. ऐसे में चंद्रमा की पहली दृष्टि मेष राशि पर होगी.


इसलिए मेष और तुला राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण में विशेष सावधानी बरतनी होगी. साथ ही, स्वाती नक्षत्र में जन्मे लोग भी सतर्क रहें.