वैशाख पूर्णिमा पर आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. यह चंद्र ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है.
यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में शुरू हुआ और अब इसका समापन विशाखा नक्षत्र में होगा.
चंद्रग्रहण के समय मेष राशि में चंद्रमा के साथ, राहु, सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का युति भी बनने जा रही है.
इसी बीच, बुध, मंगल और शुक्र के बीच भी युति बन रही है. जो कई राशियों को लाभ देने वाली है.
आइए जानते हैं कि तुला राशि में लगने से ये चंद्र ग्रहण किन राशियों को लाभ देगा.
मिथुन राशि में मंगल शुक्र बुध की युति बनने जा रही है जिससे रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा.
सिंह राशि वालों को बिजनेस में उन्नति प्राप्त होगी. उनका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. लोग इनकी वाणी से आकर्षित होंगे. कार्यक्षेत्र में नए बदलाव होंगे.
धनु राशि वालों के लिए ये चंद्र ग्रहण शुभ रहने वाला है. आय में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. अधिकारीवर्ग का सहयोग मिलेगा.
सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यों में मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन फायदा होगा. कारोबार में बढ़ोतरी होगी.
पैतृक संपत्ति से फायदा होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. बिजनेस ट्रिप से फायदा होगा. इस दौरान शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ होगा.
मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. सेहत में सुधार होगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. चंद्र ग्रहण के 10 दिन तक मीन राशि वालों को फायदा प्राप्त होगा.