भारत में लगने वाला है चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों पर पूरे एक महीने रहेगा असर

28 OCT 2023

भारत में आज रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के संयोग में लग रहा है. चंद्र ग्रहण रात 11.31 बजे से रात 3.56 बजे तक रहेगा.

ज्योतिषविदों के अनुसार, चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा और इसका असर 4 राशियों पर पूरे एक महीने तक रहेगा.

मेष- अगले एक माह आपके शादीशुदा जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. संपत्ति या धन संबंधित नुकसान भी होने के दुर्योग बनेंगे.

पारिवारिक और पेशेवर जीवन दोनों प्रभावित हो सकते हैं. घर में तनाव और कलह जैसा माहौल रह सकता है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आएगा.

सिंह- सिंह राशि विद्यार्थी लक्ष्यों से भ्रमित हो सकते हैं. एकाग्रता भंग हो सकती है. पढ़ाई-लिखाई में समस्याएं आ सकती हैं.

धनु- स्पष्ट संवाद और अड़ियल रवैये के चलते दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है. मां की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.

मकर- मकर राशि के जातकों की सेहत बिगड़ सकती है. क्रोध और आलस्य पेशेवर जीवन में बाधाएं पैदा करेंगे. आय के स्रोत बाधित हो सकते हैं.

ऑफिस में सहकर्मियों के साथ मनमुटाव हो सकता है. वाद-विवाद में पड़ने से नुकसान ज्यादा होगा. खुद को अनुशासित रखें.