ग्रहण के सूतक काल में घर से निकल रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकती है परेशानी

28 oct 2023

साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर यानी आज लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दृश्यमान होगा. 

भारत में इस ग्रहण का समय चांद पर हल्की छाया यानी पेनम्ब्रा का चरण 28 अक्टूबर की रात 11:32 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 3:56 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि, गहरी छाया यानी मुख्य ग्रहण का चरण रात 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगा यानी ये एक घंटा 19 मिनट का होगा.  

इस ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर लग जाएगा. 

चंद्र ग्रहण का सूतक काल लग जाने के बाद लोगों को घर से निकलने की सलाह नहीं दी जाती है और यदि सूतक काल में घर से निकलना पड़ रहा है तो इन बातों का रखें ख्याल. 

ग्रहण या सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को घर से नहीं निकलना चाहिए. यदि किसी कारण से गर्भवती महिलाओं को सूतक काल में घर से बाहर जाना पड़े तो उन्हें अपने पेट पर थोड़ा सा गेरू लगा लेना चाहिए. 

गेरू का प्रयोग

यदि आप सूतक काल में घर से बाहर निकल रहे हैं तो जल्दबाजी में कोई काम न करें. जल्दबाजी में किए गए काम या सौदे आपको भारी नुकसान देंगे. 

जल्दबाजी न करें 

सूतक काल की अवधि में भूल से भी प्रकृति से छेड़छाड़ न करें और ना ही इस अवधि में फूल पत्तियां तोड़ें और न तुलसी तोड़ें. 

प्रकृति से छेड़छाड़

घर से बाहर जाने वाले लोग सूतक काल की अवधि में तेजधार या नुकीले औजारों का उपयोग न करें.

नुकीले औजार