मेष राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें इस राशि वालों पर कितना असर?

इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) की रात लगने जा रहा है. 

ज्योतिषविदों के अनुसार, यह ग्रहण मेष राशि में लगेगा. इस वजह से इसके जातकों पर असर देखने को मिलेगा.

आर्थिक मामले में मेष राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का असर खराब देखने को मिल सकता है.

मेष राशि वालों को धन का नुकसान हो सकता है. निवेश, कर्ज आदि चिंता खा सकती हैं. धन संचय में मुश्किलें आएंगी.

ध्यान रहे कि चंद्र ग्रहण के दौरान मेष राशि वाले पैसों का लेनदेन किसी भी हाल में न करें.

वहीं चंद्र ग्रहण का असर मेष राशि वालों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ सकता है.

मेष राशि वालों की ऑफिस या घर पर किसी से अनबन हो सकती है. बात कोर्ट-कचहरी तक जा सकती है.

ज्योतिषविदों के अनुसार, एक महीने तक ऐसे संकट रह सकते हैं. बेवजह का तनाव घेरे रखेगा.

सेहत को लेकर भी ख्याल रखना जरूरी है. खासतौर पर आंख और पेट की सेहत को लेकर सतर्क रहें.