28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा और इसका सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाएगा.
28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा और इसका सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाएगा.
यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. लेकिन राशिचक्र की सभी राशियों पर इसका प्रभाव करीब एक महीने तक बना रहेगा.
आइए अब जानते हैं कि साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण का कुंभ राशि के जातकों पर कैसा असर होने वाला है.
ज्योतिषविदों की मानें तो शनिवार, 28 अक्टूबर को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
चंद्र ग्रहण लगने के बाद अगले एक महीने तक आपके धनधान्य में वृद्धि हो सकती है. आय के स्रोत बढ़ते नजर आएंगे. बैंक-बैलेंस संवरेगा.
नौकरी-व्यापार के लिहाज से भी ये चंद्र ग्रहण शुभ हो सकता है. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है. व्यापार फलेगा-फूलेगा.
कुंभ राशि के लोगों का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. रोग-बीमारियों से मुक्त रहेंगे. किसी पुराने से रोग हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है.
घर में खुशियों की दस्तक होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. दोस्तों-रिश्तेदारों से संबंध अच्छे होंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.