इस साल शनिवार 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए काफी शुभ है तो कुछ के लिए अशुभ भी कहा जा रहा है.
खासतौर पर सिंह राशि वालों के लिए यह ग्रहण बिल्कुल भी ठीक नहीं रहने जा रहा है.
ज्योतिष एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह ग्रहण सिंह राशि वालों के मान-सम्मान का नाश कर सकता है.
इसी वजह से सिंह राशि के जातकों को गैर कानूनी कार्यों से बचाव की चेतावनी दी जा रही है.
वहीं सिंह राशि वालों को आने वाले दिनों में अपने माता-पिता की सेहत का खास ध्यान रखना होगा.
चंद्र ग्रहण का असर ऐसा भी हो सकता है कि सिंह राशि वालों के बनते काम भी बिगड़ने शुरू हो जाएंगे.
किसी भी तरह विदेश से जुड़े कारोबार और नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ समय के लिए परेशानी हो सकती है.
इसलिए सिंह राशि वाले चंद्र ग्रहण के मौके पर धार्मिक कार्यों से जुड़े और ग्रहण के दौरान धर्म-कर्म में लगे रहें.