साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इस दिन शरद पूर्णिमा भी रहेगी.
यह चंद्र ग्रहण रात 11.32 बजे से रात 3.56 बजे तक रहेगा. ग्रहण का सूतक काल दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर लग जाएगा.
ज्योतिषविदों का कहना है का आगामी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने वाला है. इसलिए ग्रहण का असर भी इस राशि पर सबसे ज्यादा होगा.
मेष राशि वालों को धन के मामले में नुकसान झेलना पड़ सकता है. निवेश, कर्ज या खर्च से जुड़ी समस्याएं सताएंगी. धन संचय मुश्किल से होगा.
चंद्र ग्रहण की अवधि में मेष राशि के लोग रुपये-पैसे का लेन-देन बिल्कुल न करें. शॉर्टकट तरीके से धन अर्जित करने की गलती भारी पड़ सकती है.
घर या ऑफिस में लोगों के साथ अनबन हो सकती है. चिड़चिड़ापन रहेगा. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
इस प्रकार का उतार चढ़ाव करीब एक महीने तक झेलना पड़ कता है. बेवजह के तनाव से परेशान रहेंगे. दोस्त या रिश्तेदारों से अनबन हो सकती है.
कोई पुराना छिपा हुआ रोग मुश्किल बढ़ा सकता है. आंख और पेट से जुड़ी समस्याओं के सावधान रहना होगा. खान-पान में लापरवाही न करें.
इस दौरान पिता की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. रोग-बीमारियों पर बढ़ा खर्चा आपका बजट भी बिगाड़ सकता है.