भारत में आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्र ग्रहण 30 साल बाद शरद पूर्णिमा के संयोग में लग रहा है.
भारत में जब भी चंद्र ग्रहण लगता है तो उसका सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार, सूतक में कई कार्य वर्जित होते हैं.
आइए जानते हैं कि आगामी चंद्र ग्रहण और इसके सूतक काल की टाइमिंग क्या होगी और सूतक में कौन से कार्य वर्जित माने जाते हैं.
भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को रात 11.31 बजे आरंभ हो जाएगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगा.
भारत में चंद्र ग्रहण का प्रभाव रात 01 बजकर 05 मिनट से लेकर रात 01 बजकर 44 मिनट के बीच सबसे ज्यादा होगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है. ऐसे में चंद्र ग्रहण का सूतक काल आज शाम 04 बजकर 05 मिनट पर लग जाएगा.
1. सूतक काल प्रारंभ होने से चंद्र ग्रहण समाप्त होने तक कोई भी नया या शुभ कार्य बिल्कुल न करें. ऐसा करना वर्जित माना गया है.
2. सूतक काल से चंद्र ग्रहण समाप्त होने तक खाना बनाने से बचें. सूतक में बने खाने को ग्रहण करना अशुभ माना जाता है.
3. सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं. सूतक काल में पूजा-पाठ या भगवान की मूर्तियों को छूना वर्जित माना जाता है.
4. सूतक में तुलसी के पौधे को स्पर्श करने से बचें. तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी दल भी आपको सूतक से पहले लेने होंगे.
5. सूतक काल लगने के बाद धारदार या नुकीली वस्तुओं जैसे कि चाकू, कैंची या सुई का प्रयोग बिल्कुल न करें. का उपयोग बिल्कुल न करें.