28 अक्टूबर को यानी आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा, इसलिए इसका सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाएगा.
सूतक काल में खान-पान, भगवान की पूजा, मूर्तियों का स्पर्श या शुभ कार्य वर्जित होते हैं. इन नियमों का गंभीरता से पालन किया जाता है.
लेकिन सूतक काल में 3 तरह के लोगों को विशेष छूट मिलती है. बच्चे, बुजुर्ग या पीड़ित व्यक्ति के लिए सूतक काल थोड़ी देर से शुरू होता है.
इस बार सामान्य लोगों के लिए सूतक काल जहां शाम 04.05 बजे शुरू होगा. वहीं, बच्चे बुजुर्ग और पीड़ित लोगों के लिए सूतक रात 8.52 बजे से लगेगा.
सूतक काल में खान-पान या पूजा-पाठ से परहेज किया जाता है. लेकिन विशेष परिस्थितियों में ये पाबंदियां लगाना उचित नहीं है.
उदाहरण के लिए डायबिटीज, हाई बीपी, चोट या अन्य किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को सूतक काल में 9 घंटे भूखा-प्यासा रहने की जरूरत नहीं है.
इन तीनों श्रेणी में रहने वालों के लिए सूतक काल रात 08.52 बजे शुरू होगा और फिर ग्रहण काल खत्म होने तक ये नियम मान्य होंगे.
भारतीय समयनुसार, चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को रात 11.30 बजे शुरू होगा और देर रात 3.56 बजे तक रहेगा.
लेकिन चंद्र ग्रहण का प्रभाव रात 01.44 बजे से रात 02 बजकर 24 मिनट पर सबसे ज्यादा होगा. 40 मिनट की इस अवधि में सावधान रहें.