28-29 अक्टूबर की मध्यरात्रि रात साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
यह ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. इस बार यह चंद्र ग्रहण भारत में भी नजर आएगा.
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जो इंसान का जीवन बदल सकते हैं.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो चांदी का तुकड़ा तिजोरी में रखने से सभी संकट दूर हो जाते हैं.
हालांकि, इस तुकड़े को तिजोरी में रखने से पहले पूरी प्रक्रिया को ठीक से करना जरूरी है.
इसके लिए चंद्र ग्रहण के दिन सुबह उठकर स्नान करें और भगवान के नाम का पाठ करें.
जब ग्रहण पड़ रहा हो तो चांदी का टुकड़ा, दूध और गंगाजल में मिलाकर चंद्रमा की छाया में रख दें.
जब ग्रहण खत्म हो जाए तो अगले दिन उस टुकड़े को उठाकर ले आएं और तिजोरी में रख दें.
मान्यता है कि अगर कोई ऐसा करता है तो मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और कभी धन संकट नहीं होता है.