साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण पर एक बहुत ही अशुभ योग का निर्माण होगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, 5 मई को तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में केतु और चंद्रमा की अशुभ युति बन रही है.
केतु-चंद्रमा का यह अशुभ योग 4 राशियों के लिए आफत बन सकता है. इसलिए इस दिन इन राशियों को बहुत संभलकर रहना होगा.
मेष- घर-परिवार में माहौल खराब हो सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है.
कर्क- बेवजह का तनाव आपको घेर सकता है. मनचाहा परिणाम मिलने में संकट होगा. स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी स्थिति गड़बड़ नजर आ रही है.
तुला- चंद्र ग्रहण तुला राशि में ही लगने वाला है. नौकरी, व्यापार में बाधाएं आ सकती हैं. कोई बड़े मुनाफे की डील हाथ से निकल सकती है.
वृश्चिक- मन अशांत रह सकता है. असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है. तनाव से नौकरी-कारोबार पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है.
ग्रहण काल में 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः', 'ॐ चं चंद्रमस्यै नम: और ॐ शीतांशु', 'विभांशु अमृतांशु नम मंत्र' का जाप करें. संकट दूर होंगे.