28 अक्टूबर को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा.
खास बात है कि इस बार लगने जा रहा चंद्र ग्रहण भारत के कई हिस्सों में नजर आएगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान कई चीजों को करने के लिए सख्त मनाही की गई है.
चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ को लेकर भी शास्त्रों में खास नियम बताया गया है.
शास्त्रों के अनुसार, अगर आप चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ कर रहे हैं तो मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण में देवी-देवता की मूर्ति को छूने पर प्रतिबंध है, नहीं तो नकारात्मक असर पड़ सकता है.
हालांकि, आप अगर ग्रहण के दौरान पूजा-अर्चना में लगे हैं तो कोई जप या पाठ जरूर कर सकते हैं.
ग्रहण जब खत्म हो जाए तो घर में जहां मंदिर बना है, उस स्थान को ठीक से साफ करना चाहिए.
कहा जाता है कि ग्रहण के बाद मंदिर के स्थान को गंगाजल से पवित्र करने के बाद ही पूजा करनी चाहिए.