28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में दिखाई देने वाला ये चंद्र ग्रहण एक बड़े ही दुर्लभ संयोग में लगेगा.
चंद्र ग्रहण रात 11 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और देर रात 03 बजकर 36 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण के साथ इस दिन शरद पूर्णिमा और गजकेसरी योग भी रहेगा. यह संयोग करीब 30 साल बाद बन रहा है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण पर 30 साल बाद बन रहा यह अद्भुत संयोग 4 राशियों को मालामाल कर सकता है.
पेशेवर जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. करियर में तरक्की और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे.
रोग-बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. घरेलू खर्चों में कमी आएगी. बैंक-बैलेंस संवरेगा.
कन्या राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश लंबे समय तक लाभ देगा.
आपको हर मामले में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. नौकरी, कारोबार में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. धन में वृद्धि होगी.