शरद पूर्णिमा पर 30 साल बाद चंद्र ग्रहण, इन 5 राशियों की बढ़ सकती है मुश्किल

27 OCT 2023

भारत में 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जिसका सूतक काल मान्य होगा. इस दिन एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग भी बनने वाला है.

भारत में दृश्यमान चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को रात 11 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और देर रात 03 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण के साथ इस दिन शरद पूर्णिमा और गजकेसरी योग भी रहेगा. यह संयोग करीब 30 साल बाद बन रहा है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण पर 30 साल बाद बन रहा यह अद्भुत संयोग 4 राशियों को नुकसान दे सकता है.

वृषभ- वृषभ राशि में धन हानि का दुर्योग बन सकता है. आय के साधन प्रभावित हो सकते हैं. व्यवहार में चिड़चिड़ापन करियर में नुकसान की वजह बन सकता है.

सिंह- पारिवारिक रिश्तों में तनाव महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.

रुपयों का लेन-देन करना भारी पड़ सकता है. कर्ज या उधार दिया धन वापस मिलने में समस्याएं आ सकती हैं.

तुला- पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है. तुला राशि वालों को करियर में सफलता के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ सकता है.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. लंबी यात्राओं पर जाने से बचें. लालच या प्रलोभन से दूर रहें.

मीन- चंद्र ग्रहण से कुछ घंटे पहले और चंद्र ग्रहण के कुछ घंटों बाद तक मीन राशि वालों को भी सतर्क रहना होगा. वाद-विवाद या झड़गों में पड़ने से बचें.