By: Aaj Tak

130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, इन 5 राशियों पर पूरे 27 दिन रहेगा असर


साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग चुका है. चंद्र ग्रहण रात 8.44 बजे से देर रात 1.02 बजे तक रहेगा.


चंद्रमा सभी 27 नक्षत्रों का चक्र 27 दिन में पूरा करता है. इसलिए कुछ राशियों में चंद्र ग्रहण का असर पूरे 27 दिन रहता है.


ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, 5 मई को लगने वाले चंद्र ग्रहण का असर भी 5 राशियों में 27 दिन तक रहने वाला है.


मेष- धन हानि के योग बनेंगे. शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना नुकसानदायक हो सकता है. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें.

5 राशियों में 27 दिन असर


मिथुन- स्वास्थ्य और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें. संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी बरतें. दूध का दान करें.


कन्या- स्वास्थ्य में अचानक समस्या हो सकती है. करियर में परेशानी होगी. पारिवारिक जीवन का बहुत ध्यान रखें. सफेद मिठाई का दान करें.


तुला- साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में ही लग रहा है. स्वास्थ्य की समस्या और दुर्घटना से बचें. करियर में परेशानियां आ सकती हैं.


वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन, संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों में समस्या हो सकती है.

5 राशियों में 27 दिन असर

5 राशियों में 27 दिन असर