साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान एक वास्तु उपाय अगर आपने कर लिया तो कभी धन की कमी नहीं आएगी.
वास्तु के अनुसार, ग्रहण के दौरान घर में अगर मंदिर है तो उसका द्वार तुरंत बंद कर देना चाहिए.
जब ग्रहण खत्म हो जाए तो मंदिर वाले स्थान की अच्छी तरह से सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर दें.
इसके बाद भगवान के पुराने वस्त्र बदलकर नए वस्त्र पहना दें और मंदिरों की सजावट को भी बदल दें.
वहीं जो भगवान के पुराने वस्त्र हैं, उन्हें नदी में नियमानुसार ठीक तरह से प्रवाहित कर दें.
ध्यान रहे कि जो नए वस्त्र आपने भगवान को पहनाएं हैं, उनका रंग लाल अथवा पीला होना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान यह वास्तु उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपनी असीम कृपा बरसाती हैं.
मान्यता है कि यह उपाय करने वाला कभी गरीब नहीं रहता है. मां लक्ष्मी की कृपा से इंसान धनवान हो जाता है.