इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में भी नजर आएगा.
अगर बिजनेस घाटे में है तो चंद्र ग्रहण के दिन सबसे पहले स्नान करके सफेद या लाल कपड़े पहन लें.
घर के पूजा स्थल में साफ आसन पर उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके बैठ जाएं.
ग्रहण शुरू होते ही चमेली के तेल का दीप जला दें. फिर दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर बाएं हाथ में 5 गोमती चक्र ले लें.
इसके बाद मां भगवती काली और शिव जी का ध्यान करते हुए 'ॐ क्रीं कालिके स्वाहा' मंत्र का जाप करें.
जाप पूरा करने के बाद गोमती चक्रों को डिब्बी में रख दें, फिर 5 हकीक के दाने और 5 मूंग दाने लें.
फिर इसी मंत्र का फिर जाप करें और बाद में इन चीजों को भी उसी डिब्बी में रख दें, जिसमें गोमती चक्र हैं. साथ ही सिंदूर भी डाल दें.
अब दीप को बुझाकर उसका तेल डिब्बी में डाल दें. ग्रहण खत्म होते ही डिब्बी को कार्यस्थल के पूजा स्थान पर रख दें.
मान्यता है कि अगर यह उपाय आपने कर लिया तो जल्द ही कारोबार से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी.