28 अक्टूबर को यानी कल रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई देगा.
Credit: Getty Images
चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगा.
Credit: Getty Images
चंद्र ग्रहण रात 1 बजकर 44 मिनट से रात 2 बजकर 24 मिनट के बीच अपने पीक पर होगा. यानी उसका प्रभाव सबसे ज्यादा होगा.
Credit: Getty Images
यह ग्रहण मेष राशि में लगेगा. आइए जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए अशुभ हो सकता है और इसके प्रभाव क्या होंगे.
Credit: Credit name
मेष- मेष राशि में धन हानि का दुर्योग बन सकता है. आय के साधन प्रभावित हो सकते हैं. व्यवहार में चिड़चिड़ापन करियर में नुकसान की वजह बन सकता है.
Credit: Credit name
वृषभ- पारिवारिक रिश्तों में तनाव महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.
Credit: Credit name
रुपयों का लेन-देन करना भारी पड़ सकता है. कर्ज या उधार दिया धन वापस मिलने में समस्याएं आ सकती हैं.
Credit: Credit name
वृश्चिक- पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है. करियर में सफलता पाने के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ सकता है.
Credit: Credit name
मकर- मकर राशि वालों को चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. लंबी यात्राओं पर जाने से बचें. लालच या प्रलोभन से दूर रहें.
Credit: Credit name
चंद्र ग्रहण से कुछ घंटे पहले और चंद्र ग्रहण के कुछ घंटों बाद भी आपको सतर्क रहना होगा. वाद-विवाद या झगड़ों में पड़ने से बचें.
Credit: Credit name