भारत में 24 घंटे बाद लगेगा चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों को सबसे ज्यादा नुकसान

27 OCT 2023

28 अक्टूबर को यानी कल रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई देगा.

Credit: Getty Images

चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगा.

Credit: Getty Images

चंद्र ग्रहण रात 1 बजकर 44 मिनट से रात 2 बजकर 24 मिनट के बीच अपने पीक पर होगा. यानी उसका प्रभाव सबसे ज्यादा होगा.

Credit: Getty Images

यह ग्रहण मेष राशि में लगेगा. आइए जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए अशुभ हो सकता है और इसके प्रभाव क्या होंगे.

Credit: Credit name

मेष- मेष राशि में धन हानि का दुर्योग बन सकता है. आय के साधन प्रभावित हो सकते हैं. व्यवहार में चिड़चिड़ापन करियर में नुकसान की वजह बन सकता है.

Credit: Credit name

वृषभ- पारिवारिक रिश्तों में तनाव महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.

Credit: Credit name

रुपयों का लेन-देन करना भारी पड़ सकता है. कर्ज या उधार दिया धन वापस मिलने में समस्याएं आ सकती हैं.

Credit: Credit name

वृश्चिक- पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है. करियर में सफलता पाने के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ सकता है.

Credit: Credit name

मकर- मकर राशि वालों को चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. लंबी यात्राओं पर जाने से बचें. लालच या प्रलोभन से दूर रहें.

Credit: Credit name

चंद्र ग्रहण से कुछ घंटे पहले और चंद्र ग्रहण के कुछ घंटों बाद भी आपको सतर्क रहना होगा. वाद-विवाद या झगड़ों में पड़ने से बचें.

Credit: Credit name