साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की मध्य रात्रि लगने वाला है. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत के कई राज्यों में दिखाई देगा.
ज्योतिष में चंद्र ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण की टाइमिंग और सूतक का समय क्या रहेगा.
चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखेगा.
चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगा.
इस दौरान, 29 अक्टूबर को रात 1 बजकर 44 मिनट से रात 2 बजकर 24 मिनट के बीच चंद्र ग्रहण पीक पर होगा. यानी उसका प्रभाव सबसे ज्यादा होगा.
चंद्र ग्रहण जब भारत में दिखाई देता है तो इसका सूतक काल भी मान्य होता है. चंद्र ग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है.
28-29 अक्टूबर के चंद्र ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 44 मिनट पर लग जाएगा. सूतक काल में कई विशेष कार्य वर्जित होते हैं.
सूतक काल लगते ही मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. इसमें पूजा-पाठ वर्जित होती है और देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए.