साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च, सोमवार को लगने जा रहा है. इसके बाद 8 अप्रैल, सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
25 मार्च को लगने जा रहा चंद्रग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन होली का त्योहार भी मनाया जाएगा.
दरअसल, यह चंद्र ग्रहण इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन होली का त्योहार है. होली का यह संयोग चंद्र ग्रहण पर लगभग 100 साल बाद बनने जा रहा है.
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्रग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्से, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड आदि देशों में देखने को मिलेगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. भारत में सूतक काल नहीं लगेगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण का सूतक काल लगने के बाद पूजा पाठ करने की मनाही होती है.
चंद्र ग्रहण लगने के बाद बाल या नाखून नहीं काटने चाहिए. इस अवधि में गर्भवती महिलाओं को सोने की मनाही होती है.
चंद्र ग्रहण मिथुन, मकर, सिंह और धनु वालों के लिए शुभ प्रभाव लेकर आएगा. इसके अलावा चंद्र ग्रहण मेष, कर्क, कन्या और कुंभ वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है.