कई सालों बाद पितृ पक्ष में चंद्र ग्रहण का साया, इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुसीबतें

12 Sep 2024

aajtak.in

इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं और इनका समापन 2 अक्टूबर, बुधवार को होगा. पितृ पक्ष पर चंद्रग्रहण का साया कई साल बाद लगने जा रहा है.

ज्योतिष गणना के अनुसार, पितृपक्ष में चंद्र ग्रहण का साया बहुत ही अशुभ माना जा रहा है जो कि कुछ राशियों के लिए बहुत ही कष्टकारी माना जा रहा है. 

चंद्रग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. यह चंद्रग्रहण मीन राशि में लगेगा.

कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण

भारत में यह चंद्रग्रहण दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, यह चंद्रग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर की कुछ जगहों पर दिखाई देगा.

कहां-कहां दिखेगा ये चंद्रग्रहण

तो आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में पड़ने वाले चंद्रग्रहण के साए से किन राशियों को सावधान रहना होगा.

पितृ पक्ष में चंद्र ग्रहण का साया मेष वालों के लिए कष्टकारी माना जा रहा है. मेष वालों के लिए ये समय परेशानी बढ़ाने वाला माना जा रहा है. इस समय मानसिक चिंता बढ़ सकती है.

मेष

पितृ पक्ष में चंद्र ग्रहण का साया कर्क वालों के लिए भी अशुभ माना जा रहा है. इस समय कर्क वालों की अकारण चिंता में बढ़ोतरी हो सकती है. मन से लालच को दूर रखना होगा. 

कर्क

मकर वालों के लिए यह अशुभ साया बहुत खतरनाक माना जा रहा है. कहीं भी निवेश करने से बचें. कोई बड़ा फैसला लेने से भी परहेज करें. वाहन चलाते समय व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है. 

मकर