4 दिन बाद लगेगा चंद्र ग्रहण, इस दिन भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये 5 गलतियां

साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगेगा. शास्त्रों में चंद्र ग्रहण के दौरान खाने में तुलसी के पत्ते डालने की परंपरा है.

कहते हैं कि ऐसा करने से खाद्य पदार्थों पर ग्रहण की अशुभ किरणों का प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन इस दिन तुलसी से जुड़ी 5 गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.

1. चंद्र ग्रहण के दौरान आप जिन खाने की चीजों में तुलसी दल डाल रहे हैं वो स्वच्छ और सात्विक होनी चाहिए. अशुद्ध या खंडित पत्तियों का प्रयोग न करें.

2. सूतक काल से लेकर ग्रहण के मोक्ष काल में तुलसी को स्पर्श करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

3. यदि तुलसी की पत्तियों का प्रयोग करना चाहते हैं तो इन्हें सूतक काल से पहले ही तोड़कर रख लेना चाहिए. सूतक लगने के बाद पौधे को स्पर्श न करें.

4. तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि उनको झटके से और नाखूनों से नहीं तोड़ना है. हल्के हाथों से पत्तियों को तोड़ें.

5. ग्रहण काल के दौरान तुलसी के पौधे को बाहर यूं ही खुले में न रखें. तुलसी को ग्रहण के प्रभाव से बचाने के लिए आप गमले पर गेरू रंग लगा सकते हैं.

बेहतर होगा कि आप सूतक काल लगने से पहले ही तुलसी के पौधे को सूती कपड़े से ढककर घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें.