साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस साल होली का त्योहार 25 मार्च यानी कल मनाया जाएगा और इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगेगा.
Credit: Getty Images
यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. हालांकि ये ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
भारत में जब भी चंद्र ग्रहण लगता है तो इसका सूतक काल 9 घंटे पहले लागू हो जाता है. सूतक काल से लेकर ग्रहण के मोक्ष काल तक 6 कार्य वर्जित रहते हैं.
1. चंद्र ग्रहण में सूतक काल से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक शुभ व मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. इस दौरान नया काम शुरू करने से भी बचना चाहिए.
Credit: Getty Images
2. ग्रहण में सूतक काल से लेकर मोक्ष काल तक खाना बनाने या खाने से परहेज करना चाहिए. घर में पहले से रखे खाने में भी तुलसी की पत्तियां डाल दें.
3. ग्रहण काल या सूतक काल में तुलसी के पत्ते बिल्कुल न तोड़ें. सूतक काल लगने से पूर्व ही तुलसी के पत्ते तोड़कर रख लें.
4. चंद्र ग्रहण की अवधि में और सूतक काल के दौरान न तो किसी मंदिर में प्रवेश करना चाहिए और न ही देवी-देवता की मूर्ति का स्पर्श करना चाहिए.
5. ग्रहण काल की अवधि में काटना, सिलना, बुनना, आदि से बचना चाहिए. इसमें कैंची, चाकू, सुई, तलवार या अन्या नुकीले-धारदार हथियारों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
Credit: Getty Images
6. ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इस दौरान सोना नहीं चाहिए. मूर्तियों को स्पर्श किए बिना ईश्वर की मन ही मन आराधना करें.