18 sep 2024
aajtak.in
साल का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर यानी आज शुरू हो चुका है. इस चंद्र ग्रहण की खास बात है कि ये ग्रहण पितृ पक्ष में लग रहा है.
यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, यह चंद्रग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप जैसे देशों में दिखेगा.
ज्योतिषियों की मानें तो चंद्रग्रहण पर इस बार पितृ पक्ष का संयोग बन रहा है. तो आइए जानते हैं कि जिन जगहों पर ये चंद्रग्रहण दिख रहा है वहां के लोगों को किन गलतियों से सावधान रहना है.
चंद्र ग्रहण में क्रोध नहीं करना चाहिए. वरना अगले 15 दिन आपके लिए अशुभ हो सकते हैं.
चंद्र ग्रहण में भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी सक्रिय होती हैं.
चंद्र ग्रहण की अवधि में शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. बहुत ही अशुभ होता है. वरना, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहेगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
ज्योतिषियों के मुताबिक, जहां ये चंद्र ग्रहण दिख रहा है, वहां गर्भवती महिलाओं को घर से नहीं निकलना चाहिए और ना ही किसी धारदार या किसी नुकीले औजारों का प्रयोग करें.
इसके अलावा, जहां ये चंद्रग्रहण दृश्यमान हो रहा है उस समय किसी सुनसान जगह पर जानें से बचें.