आज लगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन 3 राशियों का अगले 15 दिनों बढ़ेगा बैंक बैलेंस 

18 sep 2024

aajtak.in

आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग चुका है. ज्योतिष शास्त्र में ये ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह चंद्र ग्रहण पितृ पक्ष में लग रहा है. 

चंद्रग्रहण आज सुबह 6:12 मिनट पर लगा जो 10:17 मिनट तक रहेगा. यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं है.

ये चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर के इलाकों में दिखाई दे रहा है.

ज्योतिर्विदों की मानें तो, चंद्र ग्रहण का असर देश दुनिया पर 15 दिनों तक रहता है. जिसका कुछ लोगों पर नकारात्मक पड़ता है और कुछ पर सकारात्मक.

तो आइए जानते हैं कि साल का आखिरी चंद्रग्रहण 15 दिनों तक किन राशियों को लाभ देगा. 

साल का आखिरी चंद्रग्रहण वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. अगले 15 दिनों तक धन लाभ होगा. जीवन की सभी परेशानियां दूर होंगी. सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी.

वृषभ

ये चंद्र ग्रहण तुला वालों के जीवन में अगले 15 दिनों तक खुशियां लेकर आएगा. इस समय अच्छी नौकरी लग सकती है. परिवार में सभी कार्य शांतिपूर्वक होंगे. कारोबार में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.

तुला

इसके अलावा, तुला वाले परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. दांपत्य जीवन में खुशियों का संचार होगा.

धनु वालों के लिए चंद्र ग्रहण बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. अगले 15 दिनों तक आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी. बढ़िया समय शुरू हो जाएगा. व्यापार में तरक्की के योग हैं. 

धनु