साल का पहला चंद्र ग्रहण आने वाली 25 मार्च को लगने जा रहा है. अजब संयोग है कि उस दिन होली का त्योहार भी है और 14वां यानी मंझला रोजा भी पड़ रहा है.
25 मार्च को चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 10 बजकर 24 मिनट से होगी जो दोपहर तीन बजकर 1 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की अवधि 4 घंटे 36 मिनट होगी.
दूसरा अजब संयोग है कि यह चंद्र ग्रहण रमजान के 14वें दिन यानी मंझले रोजे के दिन लगने जा रहा है.
इस्लाम में चंद्र ग्रहण के दौरान मुस्लिम धर्म से जुड़े लोगें को खास नमाज पढ़ने की सलाह दी गई. इस नमाज को 'सलात अल कुसूफ' कहा जाता है.
रोजेदारों को चंद्र ग्रहण के दौरान 'सलात अल कुसूफ' नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए.
इस्लाम में कहा गया है कि इस खास नमाज को लोगों को मस्जिद में जाकर एक साथ बैठकर पढ़नी चाहिए.
इस्लाम के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान पढ़ी जाने वाली यह खास नमाज सामान्य नमाज से अलग और लंबी होती है.
इस्लाम के अनुसार, 'सलात अल कुसूफ' की नमाज में लोग चंद्र ग्रहण के प्रभावों से बचाव के लिए अल्लाह से दुआ मांगते हैं.
पैगंबर मुहम्मद के आदेश अनुसार, यह नमाज पढ़नी सिर्फ उन्हीं लोगों को जरूरी है जिसकी नजर चंद्रमा पर पड़ी हो.