इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा.
Credit: Getty images
चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10.24 बजे से दोपहर 03.01 बजे तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि ये चंद्र ग्रहण 5 राशि वालों को लाभ दे सकता है.
मिथुन- आपका कोई काम रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलेगी. फैमिली संग अच्छा समय बिताएंगे.
पैसों की बचत होगी. सोच-समझकर धन खर्च करेंगे. कर्जों से मुक्ति मिलेगी. कहीं से रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो सकता है.
सिंह- करियर और निजी जीवन में खुशियां आएंगी. पैसों की बचत करने में सफल होंगे. आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी. निवेश के लिए यह सही समय है.
आय के नए स्रोत खुलेंगे. पारिवारिक माहौल भी खुशहाल रहेगा. बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
मकर- नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिल सकते हैं. आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ रहेगा. रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. मानसिक तनाव भी दूर होगा. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है. घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
Credit: Getty images