13 sep 2024
aajtak.in
वैज्ञानिक और ज्योतिषी दृष्टिकोण से ग्रहण को खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है. जब भी सूर्य और चंद्रग्रहण लगता है तो उसका प्रभाव देश दुनिया पर भी पड़ता है.
18 सितंबर को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है और उसी दिन से पितृ पक्ष की शुरुआत भी होने जा रही है.
इस बार चंद्रग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि उस दिन राहु-चंद्रमा के साथ मिलकर ग्रहण योग का संयोग बना रहे हैं.
दरअसल, यह चंद्रग्रहण मीन राशि में लग रहा है और राहु भी मीन राशि में ही विराजमान हैं. जिससे चंद्र-राहु की खतरनाक युति होने जा रही है.
ज्योतिष में राहु को अशुभ और छाया ग्रह माना जाता है. राहु एक राशि में 18 महीने तक रहते हैं. राहु-चंद्रमा की युति से कुछ राशियां मालामाल रहेंगी.
राहु-चंद्र की युति से वृषभ वालों के जीवन में आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार ऊंचाइयां छुएगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. इस साल सबसे ज्यादा धन कमाएंगे.
राहु-चंद्र की युति से मिथुन वालों को तरक्की मिलेगी. अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. नए बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा.
राहु-चंद्र की युति वृश्चिक वालों के लिए फलदायी मानी जा रही है. जीवन में खुशियों का संचार होगा. स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. जीवन में धन की कमी नहीं होगी बल्कि धन बढ़ेगा.
राहु-चंद्र की युति धनु वालों के लिए शुभ लाभ लेकर आएगी. सभी कार्य समय पर पूरे होंगे. जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी ही जल्दी लक्ष्य की प्राप्ति होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
राहु-चंद्र की युति से कुंभ वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. करियर से लाभ पाएंगे. नए कार्य में रुचि बढ़ेगी. परिवार वालों का सहयोग पाएंगे.