होली पर चंद्र ग्रहण ही नहीं राहु-सूर्य भी बरसाएंगे कहर, इस एक राशि पर खतरा

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार होली पर कई अशुभ संयोग भी बनने वाले हैं.

Credit: Getty Images

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. ये चंद्र ग्रहण राहु-सूर्य की युति में लगेगा. दरअसल, 15 मार्च को सूर्य मीन राशि में जाएंगे, जहां राहु पहले से बैठा है.

होली पर चंद्र ग्रहण और मीन राशि में राहु-सूर्य की युति कुंभ राशि के जातकों के लिए नकारात्मक संकेत दे रही है. कुंभ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कुंभ राशि को नुकसान

नौकरीपेशा या व्यवसाय से संबंधित लोगों के जीवन में रुकावटें, परेशानियां बढ़ेंगी. प्रमोशन, इन्क्रीमेंट, मुनाफा या बड़ी डील मिलने में मुश्किल होगी.

नौकरी-व्यवसाय

Credit: Getty Images

आर्थिक मोर्चे पर भी नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. प्रबल रूप से धन हानि होने की आशंका है. खर्च बढ़ेंगे और आय के साधन भी प्रभावित हो सकते हैं.

धन की स्थिति

कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण भी चल रहा है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई पर ग्रहण नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

एजुकेशन

Credit: Getty Images

परिवार में तमाम तरह की परेशानियां और कलह क्लेश होने की आशंका है. महत्वपूर्ण फैसलों में संशय की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

घर-परिवार

Credit: Getty Images

कुंभ राशि वालों को सेहत का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. चोट-चपेट या दुर्घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहें.

सेहत

Credit: Getty Images