अगले 15 दिन तक रहेगा चंद्र ग्रहण का असर, इन 4 राशियों के जातक रहें सावधान

18 Sep 2024

AajTak.In

साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. यह चंद्र ग्रहण पितृपक्ष के पहले श्राद्ध पर लगा था

मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगा यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आया. हालांकि इसका प्रभाव 4 राशियों पर अगले 15 दिनों तक रह सकता है.

ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेष, सिंह, मकर और मीन राशि के जातकों को अगले 15 दिनों तक संभलकर रहना चाहिए.

मेष- नौकरी-व्‍यापार में हानि हो सकती है. रिश्‍तों में मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से समस्याएं बढ़ेंगी.

सिंह- करियर में अड़चनें आ सकती हैं. मजबूर होकर नौकरी छोड़ने या बदलने की योजना बना सकते हैं. निजी या दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है.

मकर- रोगों सावधान रहना होगा. सेहत संबंधी समस्‍याएं बढ़ सकती हैं. घर के बुजुर्गों से मनमुटाव हो सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है.

मीन- साल का दूसरा चंद्र ग्रहण मीन राशि में ही लगने वाला है. इसलिए इस राशि के जातकों को सबसे ज्यादा संभलकर रहने की सलाह दी गई है.

आपके नौकरी-व्यापार प्रभावित हो सकता है. धन की आवक घट सकती है. कार्यस्थल पर लोगों से अनबन संभव है. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.