17 sep 2024
aajtak.in
18 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
इस बार चंद्रग्रहण पितृ पक्ष में लगेगा. जिसकी वजह से यह ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है.
वहीं, ज्योतिषविदों की मानें तो चंद्रग्रहण वाले दिन चंद्र-राहु की युति से ग्रहण योग का निर्माण होने जा रहा है. यह योग 18 साल बाद बनेगा.
पंचांग के अनुसार, चंद्रग्रहण 18 सितंबर बुधवार को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. चंद्र ग्रहण की अवधि करीब 05 घंटे 04 मिनट की रहेगी.
हालांकि, ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा की मानें तो चंद्रमा- राहु की युति बहुत ही अशुभ मानी जा रही है और नकारात्मक भी.
चंद्रमा-राहु के ग्रहण योग से वृषभ, सिंह, वृश्चिक और मकर वालों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
अगले 3 महीने इन सभी राशियों को धन, व्यापार, करियर और सेहत के नजरिए से सतर्क रहने की सलाई दी गई है.
18 सितंबर को लगने जा रहा साल का आखिरी चंद्रग्रहण वृषभ, तुला और धनु वालों के लिए शुभ माना जा रहा है.