5 घंटे 4 मिनट का लगेगा दूसरा चंद्र ग्रहण, इन राशियों के लोग होंगे अमीर

14 sep 2024

aajtak.in

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है. साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है.

18 सितंबर, बुधवार को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. जो कि भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्रग्रहण मीन राशि में लगेगा.

साल का दूसरा चंद्रग्रहण खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह चंद्र ग्रहण पितृ पक्ष में लगेगा.

पितृ पक्ष पर चंद्रग्रहण की छाया

चंद्रग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6:12 मिनट से लेकर सुबह 10:17 मिनट तक लगेगा. मतलब चंद्रग्रहण की अवधि करीब 5 घंटे 04 मिनट रहेगी.

तो आइए जानते हैं कि करीब 5 घंटे 04 मिनट का चंद्रग्रहण किन राशियों की बंद किस्मत का दरवाजा खोलेगा.

साल का दूसरा चंद्रग्रहण वृषभ वालों को सबसे ज्यादा लाभ कराएगा. आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. मान सम्मान मिलेगा. साथ ही वृषभ वालों को कार्यक्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति होगी. 

वृषभ

वृषभ राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनके भी धन लाभ होगा. जीवन में पैसा आएगा.

ये चंद्रग्रहण तुला वालों की किस्मत चमकाएगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. दांपत्य जीवन में खुशियों का संचार होगा. कारोबार और करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

तुला

साल का दूसरा चंद्रहग्रहण धनु वालों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. परिवार का हर कार्य में साथ प्राप्त होगा. निवेश के लिए ये समय लाभकारी रहेगा.

धनु