थोड़ी देर में लग जाएगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इस राशि पर रहेगा सबसे ज्यादा असर

25 मार्च यानी आज साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण पर आज होली का त्योहार भी पड़ रहा है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. 

साल का पहला चंद्रग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. कन्या राशि में पहले से ही राहु विराजमान हैं. जिसके कारण 25 मार्च यानी आज ग्रहण वाले दिन राहु का भी असर रहेगा.

ज्योतिषियों की मानें तो, साल के पहले चंद्रग्रहण का असर सबसे ज्यादा कन्या राशि पर ही रहने वाला है. 

साल के पहले चंद्रग्रहण से कन्या राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा. साथ ही जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी. व्यापार में अच्छा योग बन रहा है. 

चंद्रग्रहण के प्रभाव से कन्या राशि वालों के निवेश पर भी असर पड़ेगा. कन्या वालों को निवेश से सावधान रहना चाहिए. 

साथ ही चंद्रग्रहण के प्रभाव से कन्या राशि के जातकों का दांपत्य जीवन पर सकारात्मक असर पड़ेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत करेंगे. 

चंद्रग्रहण के प्रभाव से कन्या वालों को करियर में इस समय ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. साथ ही नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय में बढ़ोतरी होगी.