25 मार्च को होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, होली पर करीब 100 साल बाद चंद्र ग्रहण का संयोग बना है.
Credit: Getty Imgaes
शास्त्रों में चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कार्य वर्जित बताए माने हैं. कहते हैं कि ग्रहण काल में कुछ विशेष कार्य रोग, गरीबी और दरिद्रता के अशुभ संचार को बढ़ावा देते हैं.
भागवत पुराण के अनुसार, ग्रहण काल में भोजन करने से बचना चाहिए. ये एक गलती करने से व्यक्ति दरिद्र और रोगी हो सकते हैं. इसलिए ऐसा न करें.
ग्रहण काल में सोने से बचना चाहिए. ऐसा करने वाले लोगों के घर से भी सुख-समृद्धि चली जाती है. ग्रहण में मंत्रों का जाप या ईश्वर के नाम का जाप करें.
ग्रहण काल में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. ग्रहण की अवधि में शारीरिक संबंध बनाने से बचें. ये गलती करने वाले अक्सर बड़ी समस्याओं में फंसते हैं.
Credit: Getty Imgaes
ग्रहण काल में चोरी, झूठ बोलना, वाद-विवाद, क्लेश या कोई अन्य कुकर्म करने से भी बचना चाहिए. ऐसा करने वाले सर्प योनी में जन्म लेते हैं.
Credit: Getty Imgaes
ग्रहण काल में मांस-मदिरा का सेवन करने से भी बचना चाहिए. ग्रहण की अवधि में तामसिक चीजों से भी दूर रहें तो बेहतर होगा.
ग्रहण काल में गरीब या किसी कमजोर व्यक्ति को परेशान करने का भारी दंड आपको मिल सकता है. इसमें जानवरों को भी चोट नहीं पहुंचानी चाहिए.
Credit: Getty Imgaes