12 Mar 2025
Aajtak.in
इस साल छोटी होली पर पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा. फिर रात को होलिका दहन के बाद अगले ही दिन सुबह साल का पहला चंद्र ग्रहण लग जाएगा.
Getty Images
यानी होलिका दहन की राख ठंडी होते ही चंद्र ग्रहण लग जाएगा. चंद्र ग्रहण, 14 मार्च को सुबह 09.29 बजे से लेकर दोपहर 03.29 बजे तक रहेगा.
Getty Images
इस चंद्र ग्रहण को दो तरह के जातकों के लिए बहुत अशुभ माना जा रहा है. साल का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगने वाला है.
Getty Images
इसलिए सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे लोगों पर इसका सर्वाधिक असर रहेगा. आइए जानते हैं कि इन जातकों पर कैसा असर होगा.
सिंह राशि वालों के घर-परिवार में कलह बढ़ सकते हैं. प्रॉपर्टी से संबंधित किसी विवाद में न पड़ें. मन में नकारात्मक विचार आने से आत्मविश्वास घटेगा.
Getty Images
खर्चे बढ़ने से आपका बजट बिगड़ सकता है. इस समय निवेश न करें. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. अपनी वाणी पर संयम रखना होगा.
आपको दांपत्य जीवन पर बहुत ध्यान देना होगा. पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. आर्थिक मोर्चे पर भी बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.
Getty Images
इस दौरान किसी भी बड़े या नए कार्य में अपना हाथ न डालें. लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें. उधार लेन-देन न करें. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
Getty Images