चंद्र ग्रहण पर शनि बनाएंगे ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा

8 Mar 2025

aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण को एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. इस बार चंद्रग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है. दरअसल, 14 मार्च यानी शुक्रवार को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.

साल का पहला चंद्रग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन होली और फाल्गुन पूर्णिमा का संयोग बनने जा रहा है.

इसके अलावा चंद्रग्रहण पर शनिदेव भी शश योग का निर्माण करेंगे. यानी शनि कुंभ राशि में रहेंगे जिससे शश योग का निर्माण होगा.

ज्योतिषियों की मानें तो, चंद्रग्रहण पर शनिदेव का यह संयोग काफी शुभ माना जा रहा है क्योंकि शनिदेव की कृपा से चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव कम हो जाएगा. 

आइए जानते हैं कि चंद्रग्रहण पर शनिदेव द्वारा बनने जा रहे शश योग के संयोग से किन राशियों को लाभ होगा.

चंद्रग्रहण पर शनि का संयोग मेष वालों को धन लाभ कराने वाला है. शनि की कृपा से मेष वालों को अगले 1 महीने व्यापार में लाभ होगा. मेष वालों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. 

मेष

इसके अलावा, मेष वालों को सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी. पेशेवर जीवन अच्छा व्यतीत होगा.

चंद्रग्रहण पर शनि का संयोग मिथुन वालों की सभी परेशानी दूर करेगा. आय में बढ़ोतरी पाएंगे. मिथुन वालों को अगले 1 महीने आर्थिक लाभ होगा. कारोबार अच्छा चलेगा.

मिथुन

चंद्रग्रहण पर शनि यह संयोग कुंभ राशि में ही बना रहा है. शनिदेव की कृपा से कुंभ वालों को अपार धन की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. परिवार में कोई कोई बड़ी गुडन्यूज आएगी.

कुंभ