सिंह राशि में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत

7 Mar 2025

aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों को ही बहुत अशुभ माना जाता है. जिसका सीधा सीधा प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है.

जल्द ही साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को लगने जा रहा है.

यह ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. और इस दिन चंद्रमा ब्लड मून के रूप में दिखेगा.

साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा.

चंद्र ग्रहण की अवधि

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, यह चंद्र ग्रहण यूरोप, आंशिक ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी-दक्षिण अमेरिका, प्रशांत व अटलांटिक महासागर, उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव सहित एशिया-अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखेगा.

कहां कहां दिखेगा साल का चंद्र ग्रहण

साल का पहला चंद्र ग्रहण वृषभ वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. सभी सपने पूरे हो जाएंगे. धन-दौलत की प्राप्ति होगी. बिजनेस में नई शुरुआत करेंगे जिससे लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

वृषभ

मिथुन वाले बचत करने में सफल रहेंगे. सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. 

मिथुन

साल का पहला चंद्र ग्रहण कर्क वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

कर्क

साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ कमाएंगे. इस समय सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी.

वृश्चिक