होली पर रहने वाली है चंद्र ग्रहण की छाया, इन 4 राशियों को मिलेगा शुभ परिणाम

इस बार होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. इससे पहले दिन 24 मार्च, रविवार को होलिका दहन होगा. 

इस बार की होली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस बार होली के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.

ज्योतिष के मुताबिक, चंद्रग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. 

दरअसल, यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्सों, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड के कुछ शहरों में दिखेगा.

इस बार होली पर लगने जा रहा चंद्र ग्रहण मिथुन, मकर, सिंह और धनु के लिए शुभ माना जा रहा है. चलिए जानते हैं कि इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 

साल का पहला चंद्रग्रहण मिथुन वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. जीवन की सभी परेशानियां दूर होंगी. सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. धन लाभ होने की संभावना बन रही है. 

मिथुन

मकर राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण बहुत ही शुभ माना जा रहा है. इस समय मकर वालों को खुशखबरी मिल सकती है. साथ ही किसी के बहकावे में ना आएं. बिजनेस में लाभ होगा.   

मकर

चंद्र ग्रहण सिंह वालों के घर में खुशियां लेकर आएगा. इस समय अच्छी नौकरी लग सकती है. परिवार में सभी कार्य शांतिपूर्वक होंगे. सेहत भी अच्छी रहेगी. 

सिंह

धनु वालों के लिए चंद्र ग्रहण बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी. साथ ही धनु वालों का इस समय से अच्छा समय शुरू हो जाएगा. व्यापार में तरक्की के योग हैं.  

धनु