साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर को लगने जा रहा है. हिंदू धर्म में ग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व माना जाता है.
ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण के बाद कुछ विशेष चीजों का दान करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव दूर होते हैं.
चंद्रग्रहण के बाद दान करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और धन का आगमन होता है.
आइए जानते हैं चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद किन चीजों का दान करना शुभ होता है.
चावल का सीधा संबंध चंद्रमा से होता है. ग्रहण के बाद चावल का दान करने से घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है.
चंद्रग्रहण के बाद दूध का दान करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और ग्रहण का प्रभाव कम होता है.
शक्कर के दान से इष्ट देवी-देवताओं के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
चंद्रग्रहण के बाद चांदी के दान का विशेष महत्व है. इससे व्यक्ति को तीव्र बुद्धि और धन लाभ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.