साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर को लग गया है.
ये चंद्र ग्रहण सायंकाल 4:17 पर समाप्त होगा.
भारत में यह उप छाया ग्रहण होने के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा और इससे संबंधित कोई भी धर्म शास्त्रीय मान्यताएं लागू नहीं होंगी.
ज्योतिष के अनुसार जब ग्रहण से चंद्रमा प्रभावित होगा, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा.
मेष राशि वालों को धन की हानि से बचना होगा. 15 दिन तक ग्रहण का असर अधिक रहता है, इसलिए इस अवधि में ध्यान देने की जरूरत है.
वृषभ राशि वालों के परिवार में समस्या हो सकती हैं. इस दौरान सर्जरी की नौबत आ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.
मिथुन राशि के लोगों के मान सम्मान और पद की हानि हो सकती है. कारोबार में बड़ा नुकसान हो सकता है. 15 दिनों तक किसी प्रकार की लापरवाही से बचना होगा.
कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के परिणाम शुभ हैं. आपका कोई बड़ा रुका हुआ काम बनेगा. कर्ज, करियर से संबंधित समस्याएं हल होंगी.
सिंह राशि के लोगों के विरोधी और शत्रु परास्त होंगे. धन और संपत्ति के मामलों में लाभ के संकेत हैं. यानि ये ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा.
कन्या राशि वालों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. ग्रहण की वजह से यात्राओं में असुविधा हो सकती है, इसलिए अगले 15 दिनों तक यात्राओं में सावधानी बरतें.
तुला राशि वालों को स्वास्थ्य की समस्या से बचना है, बेवजह की दुर्घटनाएं हो सकती हैं. लिखापढ़ी में किसी प्रकार की लापरवाही न करें.
वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति पारिवारिक जीवन में समस्या आ सकती हैं. आंखों की समस्या आ सकती है. धन संपत्ति में नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें.
धनु राशि वालों को ग्रहण की वजह से लाभ होता दिख रहा. करियर में सफलता मिल सकती है. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे.
मकर राशि वालों को आंख और पेट की समस्या को लेकर ध्यान रखना होगा. आकस्मिक खर्च बढ़ सकता है.
कुंभ राशि के लोगों के स्वास्थ्य की समस्याएं हो सकती हैं. अगले 15 दिन तक ध्यान रखना होगा. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.
मीन राशि के लोगों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ है. करियर और जीवन की तमाम समस्याएं हल होंगी. रुके हुए कई कार्य हल होंगे.