02 मई को शुक्र मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यह गोचर 01 बजकर 46 मिनट पर होगा.
वहीं, मिथुन राशि में मंगल पहले से ही विराजमान है. ऐसे में चंद्रग्रहण के दौरान मंगल और शुक्र दोनों ही मिथुन राशि में होंगे.
इससे मंगल और बुध के बीच चंद्रग्रहण पर दौरान राशि परिवर्तन योग का निर्माण भी होगा.
मंगल शुक्र की ये युति लगभग 08 दिनों के लिए रहेगी. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण पर बन रही मंगल और शुक्र ये युति किन राशियों के लिए फलदायी साबित होगी.
इस समय परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. ये युति छात्रों के लिए अच्छी साबित हो सकती है.
बिजनेस में साझेदारी से प्रोफिट होगा. आय में बढ़ोतरी होगी. व्यापार का विस्तार हो सकता है.
जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी. ज्यादा से ज्यादा धन का आगमन होगा. लवलाइफ में ज्यादा समय बिताएंगे.
आय के अन्य स्त्रोत खुलेंगे. जीवन सुखमयी रहेगा. ज्ञान के द्वारा विदेश जाने का मौका प्राप्त हो सकता है.
नौकरीपेशा लोगों को खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जिन लोगों की नौकरी नहीं लगी थी, उनको अच्छी नौकरी प्राप्त होगी.