साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगा है. चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगा है, जहां राहु पहले से बैठा है.
Credit: Getty Images
यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, जो भारत में दृश्यमान नहीं था. और न ही इसमें सूतक काल मान्य था.
Credit: Getty Images
लेकिन ज्योतिषविदों का कहना है कि साल के पहले चंद्र ग्रहण तकरीबन एक महीने तक कुछ राशियों पर रहेगा. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
वृष- इस चंद्र ग्रहण से वृषभ राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. घर में तनाव-मनमुटाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
कर्क- खराब स्वास्थ्य, पारिवारिक अड़चनें और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. चंद्र ग्रहण लगने के एक महीने तक धन का लेन-देन बिल्कुल न करें.
Credit: Getty Images
कन्या- साल का पहला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में ही लगने वाला है. व्यापार और अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. धन, सुख-समृद्धि प्रभावित हो सकती है.
चंद्र ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए वृषभ राशि के जातक श्री हरि विष्णु का जाप करें और अधिक मंगल होगा. वहीं, कर्क राशि वाले 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें.
कन्या और वृश्चिक राशि के जातक चंद्र ग्रहण के प्रभाव को सीमित करने के लिए माता दुर्गा और महादेव के बीज मंत्र का जाप करें.