होली के रंग में भंग डालेगा चंद्र ग्रहण, 15 दिनों तक इस राशि के लिए होंगे भारी

12 Mar 2025

aajtak.in

इस साल रंगों वाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी और 13 मार्च, गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा. साथ ही, होली वाले दिन साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है.

भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. यानी होली मनाने के समय चंद्र ग्रहण रहेगा.

चंद्र ग्रहण की अवधि

क्योंकि भारत में होली वाले दिन चंद्र ग्रहण का समय दिन का रहेगा इसलिए चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा और न ही भारत में यह चंद्रग्रहण दिखाई देगा. 

साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है. बल्कि, यह चंद्रग्रहण उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, नॉर्थ साउथ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में ये ग्रहण दिखाई देगा.

कहां दिखेगा चंद्रग्रहण

साल का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. यानी इस चंद्र ग्रहण से सिंह राशि वालों को बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

इस राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण

साल 2025 के पहले चंद्र ग्रहण का प्रभाव अगले 15 दिनों तक रहने वाला है. दुनियाभर में भूकंप आ सकता है. और कुछ जगहों पर बाढ़ भी आ सकती है.

चंद्र ग्रहण का देश दुनिया पर प्रभाव

इस चंद्र ग्रहण से वायु दुर्घटना भी हो सकती है. प्राकृतिक आपदा भी आ सकती है. यानी पूरे विश्व में इसका प्रभाव अशुभ दिखने वाला है.

भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिए भारत में सूतक के नियम लागू नहीं होंगे. और मंदिरों के कपाट समय पर खुलेंगे और समय पर बंद होंगे कोई सूतक नहीं लगेगा.

क्या भारत में सूतक काल मान्य होगा

चंद्र ग्रहण के दिन सिंह समेत कर्क और कन्या वालों को सबसे ज्यादा सावधान रहना होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत न करें. 

इन राशियों को रहना होगा सावधान

कर्क वाले होली वाले दिन कोई महत्वपूर्ण फैसला न लें. अपनी वाणी का विशेष ध्यान रखें. और किसी से न झगड़ें.

कर्क

इस दिन कन्या वाले कोई बड़ा फैसला न करें. उतावलेपन में आकर कोई एक्टिविटी ना करें

कन्या