शरद पूर्णिमा पर आज लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों के लिए अगले 15 दिन रहेंगे शुभ

शरद पूर्णिमा पर आज रात साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है.

चंद्र ग्रहण 11 बजकर 31 मिनट पर लग जाएगा. लेकिन चंद्र ग्रह का प्रथम स्पर्श रात 01 बजकर 05 मिनट पर होगा. इसलिए इसका सूतक काल आज शाम 4 बजकर 5 मिनट पर लग जाएगा.

ग्रहण लगने के समय कई सारे शुभ योग बनने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों पर ग्रहण का प्रभाव कम हो जाएगा. 

दरअसल, मेष राशि में गजकेसरी योग बनेगा, तुला राशि में सूर्य, मंगल और बुध की शुभ दृष्टि रहेगी, साथ ही शनि कुंभ राशि में शश योग बनाएंगे, बुधादित्य योग का निर्माण भी होने जा रहा है. 

इन सभी शुभ योगों के कारण अगले 15 दिन कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाले हैं. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में. 

चंद्र ग्रहण के बाद अगले 15 दिन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाले हैं. इस बीच इनके तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे. बिजनेस में लाभ होगा. विदेश यात्रा का संयोग बन रहा है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

वृषभ

चंद्र ग्रहण के बाद अगले 15 दिन मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाले हैं. सेहत में सुधार होगा. करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. 

मिथुन

कर्क राशि वालों के लिए अगले 15 दिन अच्छे रहने वाले हैं. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. सभी कार्यों में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. 

कर्क

कन्या वालों के लिए अगले 15 दिन बढ़िया रहेंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है उनका विवाह हो जाएगा. समाज में मान सम्मान पाएंगे. 

कन्या