4 March 25
aajtak.in
इस बार होली 14 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी. और इसी दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.
14 मार्च को ही इस बार ग्रहों के राजा सूर्य भी मीन में गोचर करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से 100 साल बाद सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.
चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. जिसकी कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी.
यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, यह चंद्र ग्रहण यूरोप, आंशिक ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी-दक्षिण अमेरिका, प्रशांत व अटलांटिक महासागर, उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव सहित एशिया-अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखेगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, होली पर चंद्र ग्रहण का लगना किसी खास संयोग से कम नहीं. क्योंकि इस दिन सूर्य का गोचर भी हो रहा है तो यह दिन बहुत ही खास माना जा रहा है.
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, होली पर सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण के संयोग से कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होने वाला है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा सूर्य गोचर का संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. परिवार का साथ प्राप्त होगा. करियर में तरक्की प्राप्त होगी.
मिथुन राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण बेहद लाभकारी सिद्ध होने वाला है. सभी बीमारियों से छुटकारा प्राप्त होगा. मानसिक तनाव से छुटकारा प्राप्त होगा.
कर्क वालों के लिए चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा सूर्य गोचर का यह संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. कर्क राशि वालों को इस समय भाग्य का साथ प्राप्त होगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सभी कार्यों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.