जन्म से पहले ही तय होती हैं ये 3 चीजें, लाख कोशिश के बावजूद नहीं बदल सकते

By Aajtak.in

चाणक्य ने अपने शास्त्र में कई ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिनका पालन करने से इंसान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.

इसमें 3 ऐसी बातों का भी उल्लेख है, जो व्यक्ति के जन्म से पहले ही लिख दी जाती हैं और उन्हें लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बदल सकते.

1. चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति की आयु उसके जन्म से पहले लिख दी जाती है. वो कितना जिएगा और उसकी मृत्यु कब होगी, सब कुछ.

इंसान स्वस्थ होकर जीवन का आनंद लेगा या बीमारियों से जूझता रहेगा. ये सब भी पहले से लिखा जा चुका है.

2. इंसान की आर्थिक स्थिति भी उसके जन्म से ही तय हो जाती है. व्यक्ति को भाग्य से ज्यादा कभी धन की प्राप्ति नहीं होगी.

इंसान चाहे जितनी भी मेहनत कर ले. उसके भाग्य में जो है, वही मिलेगा. इसलिए व्यक्ति को अपनी संपत्ति से संतुष्ट रहना सीखना चाहिए.

3. चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए. क्योंकि बुरे कर्मों का फल अगले जन्म में भी मिलता है.

जीवन में कुछ परिणाम पिछले जन्म पर निर्भर होते हैं. और पुनर्जन्म लेने के बाद उन कर्मों का अच्छा-बुरा फल भोगना पड़ता है.